कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस शर्जन् अभियान की बैठक संपन्न

 कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस शर्जन् अभियान की बैठक संपन्न



अमौली(फतेहपुर)।विकासखंड अमौली के डिघरुवा मजरे रूसिया मे कृषि कानून के विरोध में जहानाबाद मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी की अध्यक्षता में कांग्रेस की बैठक संपन्न हुई किस पर आए हुए कांग्रेस के जिला स्तरीय नेताओं ने लोगों को कृषि कानून के नुकसान के बारे में बताया जिसमें फतेहपुर से आए हुए जिला संगठन प्रभारी कांग्रेस शिवाकांत तिवारी ने किसानों की बात करते हुए मोदी सरकार को जमकर घेरा श्री तिवारी के अनुसार किसान कानून मोदी सरकार अडानी अंबानी को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए लाई है इससे किसानों को कोई फायदा नहीं बल्कि बड़े बड़े पूंजीपतियों को इस कानून से सीधा लाभ पहुंचेगा किसानों को दिल्ली बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले पानी की बौछार लाठी डंडे खाने पड़ रहे हैं इस सरकार ने जो वादा किया था वादे के अनुसार किसानों की आय दोगुनी हो जाना चाहिए लेकिन अभी तक किसानों को अपनी फसल के उचित दाम मिलना भी मुश्किल हो रहा है किसान मृत्यु दर के मामले में भारत पहले नंबर पर आ गया है हमारा भारत कृषि प्रधान देश है अगर यहां पर कृषि की महत्ता को ठुकरा दिया जाएगा तो हम अपनी पहचान खो देंगे और देश की जीडीपी इससे भी बदतर हालत में चली जाएगी भारत के किसानों को अब समझना होगा अगर आज हम मुखर होकर सरकार के खिलाफ नहीं खड़े होते तो यह हमें अडानी और अंबानी का गुलाम बना कर रख देंगे जिसके लिए हमने आजादी पाई जिस प्रथा के लिए हमारे शहीदों ने अपना बलिदान दिया वही जमीदारी प्रथा फिर से लागू हो जाएगी देश में सारे किसान एक साथ सम्मिलित होकर अपनी आवाज को बुलंद करें और सरकार के खिलाफ एकजुटता के साथ इन तीनों काले कृषि कानूनों का विरोध करें

संगोष्ठी सभा में मौजूद विवेक मिश्रा के द्वारा किसानों से आवाहन किया गया किस प्रकार से मोदी सरकार कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के नाम पर लोगों को धोखा दे रही है और बड़े बड़े पूंजीपतियों के लिए एक खेल खेला जा रहा है किसे सीधा फायदा बड़े-बड़े पूंजी पतियों को हो रहा है किसान तो केवल आत्महत्या करने को मजबूर है हमारे किसान का बेटा बॉर्डर में देश सेवा करता है लेकिन यह तानाशाही सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करो  संगठन के साथ अपनी आवाज को सट्टा के कानों तक पहुंचाओ

कार्यक्रम के दौरान भीड़ की तालियों की गड़गड़ाहट में लोगों में जोश भरने का काम किया कार्यक्रम में उपस्थित जहानाबाद विधानसभा मीडिया प्रभारी अभिषेक तिवारी किसानों से जोरदार हुंकार में किसान को एक हो जाने की अपील की  लोगों ने उसी हौसले के साथ हाथ उठाकर समर्थन दिया इस बैठक में अभिषेक तिवारी उदित अवस्थी अमित दीक्षित कमल यादव संजय पासवान माधव मिश्रा आदि लोग उपस्थित होकर किसान कानून के विरोध में हुंकार भरी।

टिप्पणियाँ