अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

जिला संवाददाता,


फतेहपुर।अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होने पास्को एक्ट, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं धारा-376 आदि मुकदमों में विशेष रूचि लेकर सजा कराने पर जोर दिया गया। उन्होने कहा कि यदि किसी कारणवश दोषमुक्त होता है तो उसके खिलाफ अपील दायर की जाय । सामाजिक वानिकी, बांट-माप, खाद्य औषधि प्रशासन, कारागार, बाल श्रम, खाद्य रसद, किशोर न्याय बोर्ड, विद्युत की समीक्षा की गयी। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उक्त मुकदमों में व्यक्तिगत पैरवी करके वादों का निस्तारण कराये और वादों की वर्षवार सूची बनायी जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व, अभियोजन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, बांट-माप अधिकारी सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ