अज्ञात कारणों के चलते एक नवविवाहिता फांसी लगाकर की आत्महत्या

 अज्ञात कारणों के चलते एक नवविवाहिता फांसी लगाकर की आत्महत्या


बाँदा-  पूरा मामला जिले के  चिल्ला थाना क्षेत्र के शादीमदनपुर गांव का है यहां पर एक नवविवाहिता ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली है सूचना मिलने पर पहुंचे चिल्ला थाना प्रभारी वीरेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतका की सास सुमित्रा पत्नी स्वर्गीय रामस्वरूप थाना में तहरीर देकर बताया कि बीती शाम मृतिका ज्योति से चाय बनाने के लिए कहा तो उसने चाय बनाया और दोनों लोग चाय पिए और कमरे में सोने के लिए चली गई। और मैं भी जा कर के सो गए सुबह 4:00 बजे जब मैं उठी तो मैंने देखा कि साड़ी का फंदा बनाकर के आंगन में लगे लोहे के छल्ले में झांसी में लटकी हुई थी तभी सास ने तुरंत ही ज्योति के मायके वालों को फोन के द्वारा सूचना दी ज्योति का मायका महोबा में है। और तत्काल चिल्ला पुलिस को भी सूचना दी गई सुमित्रा ने बताया कि ज्योति का पति राकेश सूरत में पान की दुकान किराए में लेकर के दुकान करता है ।

और वह  अभी वहीं पर है ज्योति ने फांसी क्यों लगा लिया उसको पता नहीं है। उसके दो लड़कियां हैं बड़ी लड़की का नाम जानकी है जो 6 साल की है दूसरी लड़की का नाम आरुषि है जो 4 साल की है।

टिप्पणियाँ