भूतपूर्व सैनिकों ने सिंगन कोर स्थापना दिवस मनाया

 भूतपूर्व सैनिकों  ने  सिंगन कोर स्थापना दिवस मनाया


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर

भूतपूर्व सैनिकों ने शहादत में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सिमरन कौर रेजीमेंट के 110 वर्ष पूरे होने पर बड़ी धूम-धाम से मनाया मौके पर उपस्थित अध्यक्ष सूर्यभान सिंह सिकरवार आर पी सूर्य बली के नेतृत्व में सिंगन कोर की स्थापना दिवस मनाया गया

     नगर के ललौली रोड स्थित महाऋषि लान में भूतपूर्व सैनिकों उत्थान एवं लोक कल्याण समिति ने सहादत में शहीद हुए वीर जवानों की रेजीमेंट के 110 वर्ष  पूरे होने पर देश की शान दूर संचार के माध्यम से ही भारत के युद्ध जीते  गए हैं जीते जाएंगे जीते रहेंगे कैप्टन रामराज सिंह कहा कि हमारे सैनिक जो की बॉर्डर में तैनात रहते हैं और अपनी जान जोखिम डाल कर पूरे देश की रक्षा करते हैं उन्हीं की याद को लेकर आज संस्थापक दिवस मनाया गया है और  सैकड़ों सैनिकों की हुकूमत से अमर रहे वीर जवान अमर रहे के नारो से प्रांगण में गुंजायमान हो गया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति संरक्षक कैप्टन  रामराज सिंह कैलाश वर्मा कैप्टन कैलाश कुशवाहा सूर्यभान सिंह आरपी सूरज बली श्रीकांत पटेल मनीष सिंह अरविंद कुमार अशोक कुमार वर्मा अब्दुल खालिद सहित सैकड़ों सैनिक मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र