यूपी में शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब

 यूपी में शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने दिया जवाब


न्यूज़।बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने का सरकार कोई विचार नहीं है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने ही 2017 में शिक्षा मित्रों का मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया था। विधानसभा में बसपा विधायक श्याम सुंदर शर्मा ने सवाल रखा कि क्या सरकार शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाने पर विचार करेगी।  विधायक शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार ने वोट बैंक के लिए असंवैधानिक नियमावली से शिक्षा मित्रों को नियमित कर उनके साथ धोखा किया था। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने जुलाई 2017 में जब शिक्षा मित्रों का समायोजन निरस्त किया तो योगी सरकार ने मानदेय बढ़ाकर दस हजार रुपये किया था। उन्होंने कहा कि  शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने का कोई विचार नहीं है।

टिप्पणियाँ