भारत निर्वाचन आयोग नवीन वी0वी0 पैट, वेयर हाउस भवन का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

 भारत निर्वाचन आयोग नवीन वी0वी0 पैट, वेयर हाउस भवन का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

न्यूज़ ऑफ फतेहपुर

फतेहपुर।142.06 लाख की लागत से आरईएस विभाग से नवनिर्मित कलेक्ट्रेट परिसर फतेहपुर स्थित भारत निर्वाचन आयोग नवीन वी0वी0 पैट, वेयर हाउस भवन का जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने पुरोहित के मंत्रोच्चारण के साथ पूजा पाठ कर, नारियल तोड़कर व फीता काटकर लोकार्पण किया । 

उन्होंने  238-विधानसभा जहानाबाद  कक्ष-1, 239-विधानसभा बिन्दकी कक्ष-2, 240-विधानसभा सदर कक्ष-3,  241-विधानसभा अयाह शाह कक्ष-4, 242- विधानसभा हुसेनगंज कक्ष-5, 243-विधानसभा खागा कक्ष -6  को देखा । 


जिलाधिकारी ने इस मौके पर वी0वी0 पैट, वेयरहाउस प्रांगण में पाखर का वृक्ष, उपजिलाधिकारी ने कनक चम्पा का वृक्ष रोपित किया । 

इस अवसर उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, अधिशाषी अभियंता आरईएस नीरज कुमार, जेई रमेश शुक्ला, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ