प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कहा कि अमृत महोत्सव' व कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव में हों शामिल

 प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को कहा कि अमृत महोत्सव' व कोविड-19 वैक्सीनेशन ड्राइव में हों शामिल



न्यूज़।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, डॉक्टर एस जयशंकर, प्रह्लाद पटेल समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। संसदीय कार्यमंत्री ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए आगे आने को कहा है।एक साल बाद हुए इस  संसदीय दल की बैठक में में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने  भाजपा सांसदों से 'अमृत महोत्सव' के  लिए सरकार की तैयारी पर चर्चा की।  प्रधानमंत्री ने बैठक में सांसदों से बताया कि समारोह की शुरुआत 12 मार्च से होगी जब महात्मा गांधी ने दांडी मार्च की शुरुआत की थी। समारोह का आयोजन गुजरात के साबरमती आश्रम में होगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने समारोहों के आयोजन के लिए देश भर में 75 जगहों का चुनाव किया है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पार्टी के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से देश की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे 'अमृत महोत्सव में शामिल होने को कहा।' उन्होंने बताया, 'भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश भर के 75 स्थानों पर 75 हफ्ते के लिए समारोहों का आयोजन किया जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र