आकस्मिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से फसल नुकसान को लेकर 72 घंटे के अन्दर बीमा संबंधी समस्त अभिलेखों के साथ सूचित करें किसान: उप कृषि निदेशक
न्यूज़ ऑफ फतेहपुर
फतेहपुर।उप
कृषि निदेशक बृजेश सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद के कृषको को सूचित किया जाता है कि इस समय हो रही आकस्मिक वर्षा एवं ओलावृष्टि से हुई फसलों की क्षति के सम्बंध में बैंक द्वारा निर्गत बीमा रसीद एवं अभिलेखों के साथ जनपद में नामित फसल बीमा कम्पनी के तहसील स्तरीय कार्यालय खागा में आराध्य कम्प्यूटर जन सेवा केन्द्र निकट पुलिस कोतवाली के पीछे खागा, बिन्दकी में पंजाब नेशनल बैंक सेवा केन्द्र बिन्दकी एवं जनपद स्तरीय कार्यालय सुशील कम्प्यूटर एण्ड लोकवाणी केन्द्र नयी तहसील फतेहपुर के सामने अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय में 72 घंटे के अन्दर बीमा संबंधी समस्त अभिलेखों के साथ सूचित करें । जिससे फसल कम्पनी द्वारा बीमित कृषको का सर्वेक्षण ससमय कराते हुए क्षतिपूर्ति संबंधी कार्यवाही की जा सके ।