अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व की अध्यक्षता में गांधी सभागार में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की बैठक संपन्न
न्यूज़ ऑफ फतेहपुर
फतेहपुर।कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व लालता प्रसाद शाक्य की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा में वाणिज्य कर,
आबकारी विभाग, स्टाम्प, परिवहन, खनन, विद्युत देय, वन विभाग, भू-राजस्व, बांट माप,
सिंचाई, श्रम, रोडवेज परिवहन, मंडी समिति आदि बिन्दुओं पर अधिकारियों के साथ बैठक
सम्पन्न हुई। जिसमें वाणिज्य कर, श्रम, वन की वसूली लक्ष्य के सापेक्ष कम पाये जाने पर
वसूली कम होने का कारण लिखित रूप में देने के निर्देश दिये। उन्होने नगर पालिका./नगर
पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सप्ताह में तहसीलदार से सम्पर्क करके अभियान चलाकर प्लास्टिक जब्त करके जुर्माना वसूला जाये। उन्होने मंडी सचिवों को निर्देश
दिये कि यूजर चार्ज लगाकर वसूली करके लक्ष्य को प्राप्त करें। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत
को निर्देश दिये कि विद्युत बिलों के भुगतान हेतु बकायेदारों को नोटिस दे के उपरान्त ही
आरसी जारी करें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी प्रियंका, अपर उपजिलाधिकारी
विजय शंकर तिवारी, आशीष कुमार, तहसीलदार सदर विदुषी सिंह, तहसीलदार खागा
बिन्दकी सहित एआरटीओ, खनिज अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, सिंचाई, आबकारी अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
.