पंद्रह दिवसीय सुरक्षा शिविर का हुआ समापन


पंद्रह दिवसीय सुरक्षा शिविर का हुआ समापन

---- बच्चों ने जूडो कराटे तथा ताइक्वांडो का किया सुंदर प्रदर्शन

---- पहरवापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर का मामला


गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर,15 दिवसीय आत्म सुरक्षा शिविर का समापन हुआ समापन के मौके पर बच्चों ने जूडो कराटे तथा ताइक्वांडो का सुंदर प्रदर्शन किया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने कहा कि निश्चित रूप से बच्चों ने 15 दिन के अंदर आत्म सुरक्षा को लेकर जो सीखा है वह सराहनीय है

      गुरुवार को मलवा ब्लाक क्षेत्र के पहरवा पुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में 15 दिवसीय आत्म सुरक्षा शिविर के समापन के मौके पर सीडीओ ने कहा कि जिस प्रकार इस विद्यालय में पूरे जनपद में ही नहीं उत्तर प्रदेश में अपना एक अलग पहचान बनाई है उसे अन्य विद्यालयों को भी सीख लेना चाहिए इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि यह विद्यालय लगातार प्रदेश में अपना विशेष स्थान बनाए हुए इसके लिए राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रधाना अध्यापिका नीलम सिंह भदौरिया धन्यवाद की पात्र हैं इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह ने कहा कि यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित किया गया है उन्होंने कहा कि आत्म सुरक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 35 छात्र छात्राओं नुक्कड़ नाटक में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 15 बच्चों तथा मेधावी 7 बच्चों को सम्मानित किया गया है निश्चित रूप से बच्चों को उत्साह मिलेगा इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह भदोरिया के अलावा सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार सिंह संध्या देवी कृतिका देवी सिखा प्रतिभा कर्मेंद्र सिंह उमेश श्रीवास्तव उर्फ पप्पू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ