बाँदा के पलानी क्षेत्र में बालू खदान में टीला ढहने से तीन मजदूरों की हुई मौत
बाँदा - पैलानी मौरम खनन में टीला धंसने से तीन मजदूरों के साथ हादसा।
मिली जानकारी मुताबिक पैलानी खनन क्षेत्र में आज देरशाम एक बालू खदान में बालू खनन के दौरान टीला
धसने से तीन मजदूर दबे।आनन फानन में उनकोनि कलवा कर बांदा जिला अस्पताल भेजा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की गई जान। खदान संचालक से हुई वार्ता केअनुसार लेवर लोडिंग के दौरान टीला धसने से हुआ हादसा।हादसे में बंटू, गजराज,
रामशरण नामक मजदूरों के
जान गंवाने की खबर है। वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी व
अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे वही इस हादसे को लेकर के ग्रामीणों में आक्रोश है परिवार में मचा कोहराम ग्रामीणों के द्वारा को मुआवजा के लिए की जा रही मांग