बाँदा के पलानी क्षेत्र में बालू खदान में टीला ढहने से तीन मजदूरों की हुई मौत

 बाँदा के पलानी क्षेत्र में बालू खदान में टीला ढहने से तीन मजदूरों की हुई मौत 


बाँदा - पैलानी मौरम खनन में टीला धंसने से तीन मजदूरों के साथ हादसा।

मिली जानकारी मुताबिक पैलानी खनन क्षेत्र में आज देरशाम एक बालू खदान में बालू खनन के दौरान टीला

धसने से तीन मजदूर दबे।आनन फानन में उनकोनि कलवा कर बांदा जिला अस्पताल भेजा। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की गई जान। खदान संचालक से हुई वार्ता केअनुसार लेवर लोडिंग के दौरान टीला धसने से हुआ हादसा।हादसे में बंटू, गजराज,

रामशरण नामक मजदूरों के

जान गंवाने की खबर है। वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अपर जिलाधिकारी व


अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे वही इस हादसे को लेकर के ग्रामीणों में आक्रोश है परिवार में मचा कोहराम ग्रामीणों के द्वारा को मुआवजा के लिए की जा रही मांग

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र