किसान बन्धु की बैठक सिंचाई उपाध्यक्ष की अध्यक्षता विकास भवन सभागार में संपन्न

 किसान बन्धु की बैठक सिंचाई उपाध्यक्ष की अध्यक्षता विकास भवन सभागार में संपन्न



फतेहपुर।सिंचाई बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में  उपाध्यक्ष सिंचाई बंधु हरदेव सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में किसानों के हितों के लिए चर्चा करते हुए उपाध्यक्ष हरदेव सिंह ने कहा कि नहर विभाग की जमीन में अवैध कब्जेदारो को हटाया जाए , जहां भी अवैध कुलाबे हैं उनको तुरंत हटवाने की बात कही। बिन्दकी विधायक प्रतिनिधि जेडी पटेल ने कान्धी रजबहा में पानी आपूर्ति कराने की बात कही । अयाह शाह विधायक प्रतिनिधि अनिल राज गुप्ता ने सुजानपुर, कठौता व असोथर में पुल बनवाने की मांग की । प्रगतिशील किसान लोकनाथ पाण्डेय ने सरकंडी(खजुआ) नाला एवं स्थाई कुलाबों के गूलों की सफाई कराने की मांग की साथ ही निचली गंगा नहर में पानी छोड़े जाने की मांग की । प्रगतिशील किसान रणविजय सिंह ने किसानों को नहरों के चलते व बंद होने की साप्ताहिक जानकारी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में माध्यम से हर सोमवार को दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि जरौली पंप हाउस में मोटर पंप बदलकर नए लगाए गए हैं, परंतु बिजली पावर हाउस में पुराना पैनल लगा है जिसे बदलकर नया पैनल शीघ्र लगाया जाए पैनल बदलने में देरी होने पर पंप हाउस की मोटर और पंप के जलने का खतरा बना हुआ है । इस अवसर पर नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड महेंद्र सिंह, नलकूप खंड केशनलाल, अधिशाषी अभियंता विद्युत आर0एन0 सिंह तथा सहायक अभियंता ड्रेनेज निचली गंगा नहर , जरौली पंप हाउस बी0के0 श्रीवास्तव सहित प्रगतिशील किसान जय देव सिंह एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र