विशेष महिला दिवस : आठ मार्च को सिर्फ महिलाओं का होगा टीकाकरण
न्यूज़।प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को कोरोना टीकाकरण महिलाओं को समर्पित होगा।इस दिन तीन सत्रों में सिर्फ महिलाओं को टीका लगेगा।वहीं,टीकाकरण करने वाली टीम में भी सिर्फ महिलाएं ही होंगी।इस संबंध में अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।सुबह 9 से 11 बजे तक प्री पंजीयन कराने वालों को टीका लगाया जाएगा।इसके बाद ‘पहले आओ, पहले पाओ’की तर्ज पर टीकाकरण होगा।अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि टीकाकरण के लिए केंद्र पर आने वालों को लौटाया नहीं जाएगा।ग्रामीण इलाके में इंटरनेट की समस्या होने पर संबंधित लाभार्थी की फोटो लेकर टीकाकरण किया जाएगा।जब इंटरनेट कनेक्टिविटी होगी तो डाटा अपलोड किया जाएगा।