एनएसएस के छात्र छात्राओं ने लड़का लड़की में भेदभाव ना करने पर दिया बल

 एनएसएस के छात्र छात्राओं ने लड़का लड़की में भेदभाव ना करने पर दिया बल


---- सेना के जवानों द्वारा आतंकवादियों को मार गिराने का किया गया नुक्कड़ नाटक

----- राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का चौथा दिन

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर,अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एनएसएस शिविर के चौथे दिन प्राथमिक विद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं ने लड़का लड़की में भेदभाव ना करें तथा देश की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों द्वारा आतंकवादियों को मार गिराने का नुक्कड़ नाटक किया गया।

      गुरुवार को नगर के  कुंवरपुर रोडअभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एन एस एस के छात्र-छात्राएं शिविर के चौथे दिन मलवा ब्लाक क्षेत्र के फरीदपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर पहुंचे राष्ट्रीय सेवा योजना के कैंप के चौथे दिन छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक का लड़का लड़की में भेदभाव ना करने पर बल दिया नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि किस प्रकार एक मां लड़के को ज्यादा चाहती है मां के दुलार के कारण लड़का ठीक से पढ़ नहीं पाता वही मां द्वारा बेटी को अक्सर डांटा जाता है उसके पढ़ाई भी बाधित करने का प्रयास किया जाता है इसके बावजूद भी लड़की आईएएस अधिकारी बन जाती है आईएएस अधिकारी बनने के बाद मां को अपनी गलती का एहसास होता है कि बेटा बेटी में अंतर नहीं करना चाहिए वहीं दूसरी ओर एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा वीर सैनिकों की तरह देश की सीमाओं की रक्षा करते समय आतंकवादियों को मार गिराने का नुक्कड़ नाटक किया गया जिसमें दिखाया गया कि वीर सैनिक की मां और बहनों तिलक लगाकर देश की सीमा की सुरक्षा के लिए भेजती हैं जहां पर आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान एक देश के सेना का जवान भी शहीद होता है वही देश के सेना के जवान 3 आतंकवादियों को मार गिराते हैं एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा दोनों सुंदर भावुकता पूर्ण नुक्कड़ नाटक देखकर सभी लोग भावविभोर हुए इस मौके पर अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह के अलावा अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के प्रवक्ता राधा कृष्ण तिवारी सूरज तिवारी तथा फरीदपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण मोहन पांडे सहायक अध्यापक दिव्या देवी सारिका गुप्ता सचिन सिंह इंदु मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र