अलग अलग थानाध्यक्ष द्वारा चलाया गया मिशन शक्ति अभियान

अलग अलग थानाध्यक्ष द्वारा चलाया गया मिशन शक्ति अभियान


न्यूज़ ऑफ फतेहपुर

फतेहपुर,आज दिनांक 08.03.2021 को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार जनपद के थानों  द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान

हुसैनगंज  द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय सलेमाबाद , थाना - मलवां द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मलवां , थाना- जहानाबाद द्वारा स्व0 दिलीप कुमार स्मारक स्नातकोत्तर महाविद्यालय , थाना - जाफ़रगंज द्वारा - यू0पी0एस0 स्कूल दललेखेड़ा ब्लॉक खजुहा , थाना -चांदपुर द्वारा परमानंद इंटर कॉलेज मवई एवं थानों द्वारा अपने - अपने थाना क्षेत्र के स्कूल -कॉलेजों  में मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज/महाविद्यालय के  छात्र- छात्राओं को महिला जागरूकता के बारे में ,महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, चाइल्डलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, एंटी रोमियो हेल्पलाइन फतेहपुर सीयूजी नंबर- 8948947847 आदि के  बारे में जानकारी प्रदान की गई।

टिप्पणियाँ