किसी के बहकावे में न आए कोरोना का टीका जरूर लगवाएं

 किसी के बहकावे में न आए कोरोना का टीका जरूर लगवाएं


----- एनएसएस के छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को दिया संदेश

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर,डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राएं एनएसएस शिविर के दूसरे दिन गांव पहुंचे और रैली निकालकर तथा घर-घर जाकर लोगों को संदेश दिया कि किसी के बहकावे में ना आए कोरोना का टीका जरूर लगवाएं। इतना ही नहीं कोरोनावायरस आओ के लिए छात्र-छात्राओं ने 2 गज दूरी मास्क जरूरी का भी संदेश दिया और समय-समय पर हाथ धुलने की बात भी कही

     मंगलवार को मलवा ब्लाक क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज बिंदकी के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तहत दूसरे दिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं पहुंचे एनएसएस शिविर के दूसरे दिन एनएसएस शिविर में प्रतिभा एनएसएस शिविर में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने पूरे खिदिरपुर गांव में रैली निकाली तथा घर-घर जाकर लोगों को घरों से बुलाकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया एनएसएस के छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोनावायरस बचाओ के लिए टीके लगने शुरू हो गए हैं कुछ लोग तरह तरह की अफवाह फैला रहे हैं इसलिए किसी के बहकावे में कतई ना आए और कोरोना से बचाव करने वाले टीके को जरूर लगवाने का काम करें। जब भी उनका नंबर आए तो वैक्सीन जरूर लगवाने का काम करें इतना ही नहीं एनएसएस के छात्र छात्राओं ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि फिलहाल कोरोना से बचाव के लिए 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करें समय-समय पर हाथ भूलते रहे साफ सफाई का ध्यान रखें इस मौके पर अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज बिंदकी के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह डॉ निशांत कुमार श्रीवास्तव उप प्राचार्य विनय कुमार शुक्ला प्रोफ़ेसर सूरज प्रसाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ