एनएसएस के छात्र छात्राओं ने शिविर के प्रथम दिन पूजा अर्चना कर स्कूल परिसर की किया सफाई
---- अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एनएसएस लगाया गया शिविर
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर ,डिग्री कॉलेज के छात्र छात्राओं ने एनएसएस शिविर के प्रथम दिन मां सरस्वती देवी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी इस मौके पर छात्र छात्राओं ने स्कूल परिसर की साफ सफाई किया वही एनएसएस प्रभारी ने छात्र छात्राओं को एनएसएस कैंप के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की
सोमवार को नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा एक शिविर का आयोजन क्षेत्र के खिदिरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में लगाया गया। सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के प्रथम दिन मां सरस्वती देवी की पूजा अर्चना की गई जिसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई के 50 छात्र छात्राएं तथा दूसरी इकाई के 50 छात्र-छात्राएं कुल 100 छात्र छात्राओं ने स्कूल परिसर की साफ-सफाई किया इस मौके पर एनएसएस के दूसरी इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सत्येंद्र सिंह ने एनएसएस के छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि निश्चित रूप से छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में जो कुछ भी हमें सीखने को मिलता है वह हमारे आने वाले जीवन में कहीं न कहीं उपयोगी सिद्ध होता है इसलिए इस सात दिवसीय शिविर में सभी एनएसएस के छात्र छात्राओं को मन लगाकर पूरी लगन से भाग लेना चाहिए और जो भी निर्देश हो उनका पालन करना चाहिए इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ निशांत कुमार श्रीवास्तव के अलावा प्राचार्य डॉ चुन्ना सिंह प्रवक्ता गरिमा देवी उप प्राचार्य विनय कुमार शुक्ल प्रवक्ता सुधीर त्रिवेदी के अलावा प्राथमिक विद्यालय खिदिरपुर की प्रधानाध्यापिका मेहनाज अख्तर अंसारी सहायक अध्यापक उमा देवी शिक्षामित्र प्रीति देवी तथा रेखा देवी मौजूद रहे।