संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के किनारे एक महिला घायल अवस्था में मिली

 संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के किनारे एक महिला घायल अवस्था में मिली



बाँदा संवाददाता।अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बदौसा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर एक महिला घायल अवस्था मे संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे लाइन के किनारे एक महिला घायल अवस्था में मिली। जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया। महिला की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल बांदा रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेकर शिनाख्त शुरू कर दी है।

मामला बांदा जनपद के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के बदौसा रोड रेलवे क्रॉसिंग पर एक महिला घायल अवस्था में रेलवे लाइन के किनारे तड़प रही थी। उसी दौरान स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में भर्ती कराया जहां महिला की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एंबुलेंस 108 सेवा महिला को बांदा जिला अस्पताल लेकर आ रही था उसी दौरान महिला की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। घटना के बाद डॉक्टर ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है, पुलिस महिला की शिनाख्त में जुट गई है। अब देखने वाली बात है कि आखिरकार महिला ने आत्महत्या की या फिर ट्रेन से गिरकर दुर्घटना हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र