संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बबूल के पेड़ से लटकता हुआ पाया गया
जहानाबाद(फतेहपुर)। कस्बा जहानाबाद पावर हाउस के पीछे पन्ना पटेल के खेत में खड़े बबूल के पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव लटकता हुआ पाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह कस्बा जहानाबाद के पावर हाउस के पीछे कालका मंदिर के पास पन्ना पटेल के खेत में खड़े बबूल के पेड़ में एक युवक का शव लटकता हुआ मिला सुबह लगभग 8:00 बजे के करीब लोग खेत में काम करने गए तो देखा कि पन्ना पटेल के खेत में खड़े बबूल के पेड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक रस्सी के सहारे फांसी पर लटका हुआ है स्थानीय लोगों ने थाना पुलिस को अवगत कराया सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय ,एस एस आई अर्जुन सिंह हमराहिंयों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से फांसी के फंदे से लटक रहे युवक को उतारा तथा जेब से निकले आधार कार्ड वह ड्राइविंग लाइसेंस मिले पते पर चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बबई में उसके परिजनों को सूचना दी गई तब परिजनों ने आनन-फानन मौके पर पहुंचे और देखते ही परिजनों में हड़कंप मच गया।
मृतक विनोद कुमार पुत्र रमेश चंद के छोटे भाई संजय गुप्ता पुत्र रमेश चंद गुप्ता ग्राम बबई थाना चांदपुर जनपद फतेहपुर ने बताया की मेरा भाई विनोद कुमार पुत्र रमेश चंद सिठर्रा रोड कस्बा जहानाबाद में दो वर्ष से रामनरेश के मकान में किराए में रह रहा था और खुद की पिकअप चलाकर जीवन यापन कस्बे में रहकर कर रहा था उधर मृतक की मां राम देवी उर्फ उर्मिला ने रोते हुए कहा कि मेरे बच्चे को मारकर लटकाया गया है और छोटे भाई की तहरीर पर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर फतेहपुर भिजवाया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहपुर भेजा गया है रिपोर्ट आ जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी ।