साजो सामान के साथ चौकीदारों को किया गया लैस

 साजो सामान के साथ चौकीदारों को किया गया लैस



जहानाबाद (फतेहपुर)। थाना जहानाबाद के परिसर में चौकीदारों को आगामी आने वाले पंचायत चुनाव को देखते हुए चौकीदारों को साजो सामान के साथ लैस किया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत स्तर के चुनाव में चौकीदारों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है क्योंकि ग्राम पंचायत का चुनाव ग्राम स्तर का होता है जिससे आपस में लड़ाई झगड़ा की संभावना ज्यादा बनी रहती है इस कारण सरकार ने हर थाने को निर्देशित किया है कि चौकीदारों को साजो सामान लाठी ,टार्च  से लैस किया जाए  जिससे चौकीदार रात विरात छोटी मोटी बातों को  वह समझ सके तथा तुरंत थाने पर सूचना दे सके जिससे अनहोनी होने से बचा जा सके इस कारण आज थाना जहानाबाद के प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडे ने थाना स्तर के सभी चौकीदारों को बुलाकर उनको आगामी आने वाले पंचायत चुनाव के बारे में समझाते हुए कहा कि आप लोगों की जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण है और समय-समय पर छोटी-छोटी बातों की जानकारी हम तक पहुंचाएं जिससे कोई भी घटना घटित होने से पहले उसका समाधान किया जा सके इस कारण सभी चौकीदारों को एक एक टॉर्च और और डंडा दिया गया जिससे चौकीदार बखूबी से अपना कार्य कर सकें।

टिप्पणियाँ