बिंदकी पावर हाउस में लगा मेगा कैंप

 बिंदकी पावर हाउस में लगा मेगा कैंप

140 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण 15 लाख 50 हजार  की गई वसूली

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर।विद्युत उपखंड बिंदकी के अंतर्गत विभिन्न उप केंद्र में विद्युत विभाग का एक मुक्त समाधान योजना के अंतर्गत कैंप लगाया गया जिसमें कुल 140 विद्युत उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया कैंप में 15 लाख पचास हजार रुपए की वसूली की गई उपखंड अधिकारी बिंदकी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 मार्च तक ही है और पंजीकरण के समय शुल्क मूलधन का 30% राशि जमा करनी होगी और जमा करवाने वालों को 31


मार्च तक समय दिया जा रहा है गौरतलब है कि बिंदकी अमौली और जाफरगंज इत्यादि में कुल ₹50 कनेक्शन भी काटे गए।

टिप्पणियाँ