पशु आरोग्य मेला में पशुपालकों को दी गई जानकारियां

 पशु आरोग्य मेला में पशुपालकों को दी गई जानकारियां


---- मेले में मुन्नू नाम का बकरा आकर्षण का केंद्र रहा

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर ,पशुपालन विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद चिकित्सकों ने पशुपालकों को आवश्यक जानकारी प्रदान की।

      बुधवार को मलवा ब्लाक क्षेत्र के खिदिरपुर गांव में पशुपालन विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकदिवसीय विकासखंड स्तरीय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित इस मेले में मौजूद पर चिकित्सक डॉक्टर अरुण कटियार ने कहा कि पशुओं के बेहतर देखभाल से उनको पूरी तरह से रोग मुक्त किया जा सकता है उन्होंने बताया कि पशुओं के रोग से बचाने के लिए बीमार पशु को तत्काल स्वास्थ्य जांच एवं रक्त जांच कराना चाहिए स्वस्थ पशु को बीमार पशु से अलग रखना चाहिए बीमार पशु का चारा व पानी अलग से देना चाहिए इतना ही नहीं यदि कोई बीमार पशु की मृत्यु हो जाती है तो उसको 6 फुट गहरे गड्ढे में चुनाव और नमक डालकर दबाना चाहिए बीमार पशु को आबादी से दूर एवं एकांत में रखना चाहिए पशु को छूने या संपर्क में आने के बाद एंटीसेप्टिक लोशन व साबुन से हाथ धोना चाहिए इस मौके पर पशु चिकित्सक वीरेंद्र उमराव ने  कृत्रिम गर्भाधान पर बल दिया उन्होंने पशुपालकों से अधिक से अधिक पशुओं के लिए कृत्रिम गर्भाधान अपनाने पर बल दिया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी नेता संजीव पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार पशुपालन के लिए बेहतर योजनाएं चल रही है पशुपालकों को इनका लाभ अवश्य लेना चाहिए इस मौके पर राहुल पटेल प्रदीप कुमार दिनेश कुमार सहित तमाम पशुपालक मौजूद रहे। पशु आरोग्य मेले में मुन्नू नाम का बकरा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा मेला आए लोगों ने 2 वर्षीय बकरे की तारीफ की वहीं मेले में अन्य कई प्रकार के पशु गाय भैंस आए थे जिनको देखने के लिए पशुपालकों की भीड़ रही कई पशुपालकों ने चिकित्सकों द्वारा अपने पशुओं का इलाज भी कराया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र