भागीदारी संकल्प मोर्चा की तरफ से बढ़ते पेट्रोल डीजल व गैस के दामों पर रोक लगाने के लिए जिला अधिकारी के द्वारा राज्यपाल महोदय के नाम सौंपा गया ज्ञापन

 भागीदारी संकल्प मोर्चा  की तरफ से  बढ़ते पेट्रोल डीजल व गैस के दामों पर  रोक लगाने के लिए  जिला अधिकारी के द्वारा  राज्यपाल महोदय के नाम सौंपा गया ज्ञापन



संवाददाता बाँदा - भागीदारी संकल्प मोर्चा की तरफ से  महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश

द्वारा जिलाधिकारी महोदय पेट्रोल.डीज़ल,गैस से बड़ी हुई मंहगाई के साथ उत्तर प्रदेश मे कानून व्यवस्था बेपटरी होने

पर भागीदारी संकल्प मोर्चा का विरोध,

केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा मनमाना टैक्स वसूली किया जाता है। इसलिये गैस

पेट्रोल डीजल के दामो मे भारी वृद्धि हुई है , जबकि अन्य देशों मे से सामग्री भारत से कम मूल्यों

पर अभी भी उपलब्ध हो रही है। इसलिये पेट्रोल, डीज, गैस बो जी. एस. टी. के दायरे में लाया

जाय । मौजूदा समय मे बढ़ोतरी से मंहगाई बढ़ रही है , जिसका बोझ उठाने से मजदूर युवा

छात्र महिलाओं के साथ आम आदमी इस बोझ को सहन नहीं कर पा रहा है। उ0 प्र0 मे कानून

व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। जगह जगह पर बहन बेटियों के साथ बलात्कारी, हत्या

करके खुलेआम घूम रहे है। गांव शहर मे लूटपाट खुले आम हो रही है। पुलिग अधिकारी बिना

रुपये लिये काम नही कर रहे है। इस लिये महामहिम जी से भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक

दल आपसे अनुरोध करते है कि बढ़े हुये मूल्यों को सरकार से कम कराने के साथ कानून व्यवस्था

को सही करने के लिये सरकार को आदेशित करें ताकि आम जन-मानस का जीवन-यापन सही

ढंग से हो सके।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने कक्षा 8 तक के विद्यालयों में समय परिवर्तन की मांग
चित्र