कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
न्यूज ऑफ फतेहपुर, जिला संवाददाता
फतेहपुर।मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में अधिकारियों एवं ब्लांक मिशन मैनेजरों के साथ बैठक की । उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के तहत समूहो के गठन, बैंको में खाता खेलना, रिवाल्विंग फंड , सीआईएफ, सीसीएल, बीओ गठन में विकास खंड अमौली, मलवां, भिटौरा, हथगांम के ब्लाक मिशन मैनजर के पैरामीटर ठीक न पाये जाने पर स्पष्टीकरण के निर्देश डीसीएनआरएलएम को दिये। उन्होने ब्लांक मिशन मैनेजरों को निर्देश दिये कि दिनांक 15 मार्च तक हर हाल में सभी पैरामीटरों को शत प्रतिशत करके लाभार्थियों को लाभान्वित
किया जाय। 15 मार्च को पुनः बैठक ली जायेगी यदि किसी ब्लांक का पैरामीटर में सुधार नही हुआ तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर डीसीएनआरएलएम एवं समस्त ब्लांक मिशन मैनेजर उपस्थित रहें।