बिसंडा थाना पुलिस की सक्रियता के चलते वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया मोबाइल चोरों का एक गिरोह कई मोबाइल किए गए बरामद

 बिसंडा थाना पुलिस की सक्रियता के चलते वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया मोबाइल चोरों का एक गिरोह कई मोबाइल  किए गए बरामद 


बाँदा संवाददाता। बिसंडा थाना पुलिस के द्वारा  पकड़ा गया  एक मोबाइल चोरों का गिरोह  जिसमें  कई मोबाइल किए गए बरामद नहीं आपको बता दें पुलिस अधीक्षक बांदा सिद्धार्थ शंकर मीना महोदय के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चौहान के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सियाराम के नेतृत्व में थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिहं भदौरिया के साथ

बिलगांव तिराहे वाहन चेकिंग  कर रहे थे  तभी  तीन लडके एक मोटर साइकिल से आते हुये दिखाई दिये हम पुलिस वालो को देखकर मुडकर भागने लगे। शक होने पर उक्त मोटर साइकिल को पुलिस बल का प्रयोग करके रोका गया तथा पूँछताछ की गयी तो उन्होने बताया कि साहब हम लोग अपनी टीम के साथ लोगो के मोबाइल छीनने का काम करते है कुछ दिन पहले ग्राम घूरी व अन्य जगह पर मोबाइल छीन कर चोरी किये गये। पकडे गये अभियुक्तगणो ने अपना नाम 1. सोनू सिह पुत्र रामू सिह उम्र 19 वर्ष नि0ब्लाक नं0 35 कमरा नं 585 काशीराम कालोनी इन्दरा नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा 2. साजुल मंसूरी पुत्र गरीबा मंसूरी उम्र 19 वर्ष नि0 परशुराम तालाब बडे पीर वाली मजार के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा 3.प्रद्युम्न गुप्त पुत्र भूरा प्रसाद गुप्त उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम दिन्ना शर्मा का पुरवां गायत्री नगर थाना कोतवाली नगर जनपद

बांदा बताया जिनकी जामा तलाशी से उनके पास 08 अदद मोबाइल चोरी के बरामद हुये । अभियुक्त गणो

को गिरफ्तार करते हुये माल बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 50/2021 मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी

करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- सोनू सिह पुत्र रामू सिह उम्र 19 वर्ष नि0ब्लाक नं0 35 कमरा नं 585 काशीराम कालोनी इन्दरा नगर

थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा  साजुल मंसूरी पुत्र गरीबा मंसूरी उम्र 19 वर्ष नि0 परशुराम तालाब बडे पीर वाली मजार के पास थाना

कोतवाली नगर जनपद बांदा प्रद्युम्न गुप्त पुत्र भूरा प्रसाद गुप्त उम्र करीब 20 वर्ष नि0ग्राम दिन्ना शर्मा का पुरवां गायत्री नगर थाना गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष नरेन्द्र प्रताप सिह उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिहं भदौरिया मय. कां0 ऋषि अग्निहोत्री कां0 प्रतीक सिह कां अंकित यादव का राहुल राजपूत

टिप्पणियाँ