बाँदा जिला महिला अस्पताल में नहीं हो पा रहा गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड

 बाँदा जिला महिला अस्पताल में नहीं हो पा रहा गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड



बाँदा संवाददाता।पूरा मामला महिला जिला अस्पताल है। जहां पर गर्भवती  महिलाएं अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए लगा रही चक्कर कल आना परसों आना ऐसे करके हफ्तों तो दौड़ाया जाता है। लेकिन अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहा है। पूरे जिले से गर्भवती  महिलाएं अल्ट्रासाउंड करवाने महिला जिला अस्पताल आती है जहां पर हफ्ते में 3 दिन अल्ट्रासाउंड किया जाता है। सोमवार बुधवार और शुक्रवार को जिसको लेकर के गर्भवती महिलाएं काफी परेशान रहती हैं और स्टाफ के द्वारा बताया गया कि 1 दिन में केवल 40 लोगों का ही अल्ट्रासाउंड होता है दिन भर में सैकड़ों महिलाएं आती हैं और वापस चली जाती है 2 2 दिन बाद आना तब होगा 2 दिन बाद आती है फिर कहते हैं अभी आपसे पुराने वालों का नंबर चल रहा है फिर से अगले दो दिन बाद आना इस प्रकार हफ्तों दौड़ाया जा रहा है उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए प्रयास जो किया जा रहा है  वह काफी नहीं है वहीं डॉक्टरों द्वारा बोला जाता है कि और ज्यादा जल्दी है तो बाहर करवा लो बाहर मनमानी ढंग से पैसा वसूला जाता है वहीं हर गर्भवती महिला अल्ट्रासाउंड नहीं करवा पाती जिससे उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाती है सरकार की योजनाएं चल रही कि गर्भवती व धात्री महिलाओं के खाने पीने से लेकर के पोषण के बारे में सरकार के द्वारा अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं में ध्यान दिया जाना चाहिए जिस पर महिलाएं दिन दिन भर भूखी प्यासी बैठी रहती है और फिर वापस लौट कर चली जाती मेरा सरकार को इस बारे में जल्दी ध्यान देना चाहिए।

टिप्पणियाँ