एनएसएस शिविर में पहुंची उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका ने किया पौधरोपण

 एनएसएस शिविर में पहुंची उप जिलाधिकारी बिंदकी प्रियंका ने किया पौधरोपण

---- धरा को हरा भरा बनाने पर दिया बल

----- सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

गिरिराज शुक्ला

बिंदकी फतेहपुर,लोगों को प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उन्हें रोपित करने के बाद  उनको पानी देकर तथा सुरक्षित रखकर बड़ा करना चाहिए ताकि वह लोगों को ऑक्सीजन दे सके और पर्यावरण बेहतर हो सके यह बात मलवा ब्लाक क्षेत्र के खिदिरपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में एनएसएस शिविर के सातवें और अंतिम दिन पहुंची उप जिलाधिकारी प्रियंका ने कहा

       उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति वर्ष में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए बल्कि लगाने मात्र से ही नहीं काम पूरा हो जाता बल्कि उसे प्रतिदिन पानी देने तथा उस को सुरक्षित रखने के बाद बड़ा करने पर ही दायित्व पूरा होता है उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाने से पर्यावरण शुद्ध होता है शुद्ध पर्यावरण से ही व्यक्ति का स्वास्थ्य बेहतर होगा और व्यक्ति


त्व का विकास होगा। उन्होंने कहा कि 7 दिनों में एनएसएस के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम करके ग्रामीणों को कोरोना से बचाओ पर्यावरण बचाओ देश प्रेम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा बेटा बेटी में ना करें अंतर जैसे मामले में नुक्कड़ नाटक कर रैली कर लोगों को प्रेरित करने का काम किया है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है इस मौके पर अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि निश्चित रूप से इन 7 दिनों में एनएसएस के छात्र छात्राओं ने जो सीखा है आने वाले समय में वह उनके भविष्य में काम आएगा ही साथ ही समाज की सेवा में भी काम आएगा यह तय है अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के उप प्राचार्य विनय कुमार शुक्ला निशांत कुमार श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में लगी आग ग्रामीणों ने मिलकर बुझाया आग, पुलिस भी रही मौजूद आग में ट्रैक्टर की ट्राली भी जली ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लिया बिंदकी फतेहपुर।खेत में भूसा कतरने की मशीन से गेहूं की फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे काफी मशक्कत प्रयास के बाद आग को बुझाया गया पुलिस भी मौजूद रही आग लगने की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी तथा नायब तहसीलदार आदि मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब गेहूं कतरने की मशीन से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया आज की लपटे तेज हो गई काला धुआं दूर तक दिखाई देने लगा भी सड़क को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया आज के चपेट में टिकरी मनोटी कोरवा व घेरवा गांव की फसल चपेट में आ गई सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने मिलकर काफी प्रयास के बाद आग को बुझाया बताया जाता है कि आज की इस घटना में ट्रैक्टर की ट्राली जल गई तथा गुस्सा एक ग्रामीणों ने भूसा काटने की मशीन को कब्जे में लेकर खड़ा कर लिया आग लगने की जानकारी होने पर उप जिलाधिकारी बिंदकी अभिनीत कुमार नायब तहसीलदार सुरेश चंद्र आदि मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने बताया की लगभग 8 बीघा गेहूं की फसल जली है अभी सर्वे लगातार किया जा रहा हैl
चित्र
पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी युवक ने बंधक बनाकर मारा पीटा फतेहपुर।पड़ोसी युवक मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर बंधक बना लिया और ट्रक चालक पर जानलेवा हमला किया और मरा समझ कर हुसेनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे के किनारे फेंक दिया। जानकारी के अनुसार थरियाँव थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी अर्चना सविता पत्नी चन्दन सविता ने थाने ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मंगलवार की शाम 6:00 बजे राधा नगर फतेहपुर में ट्रक खड़ा करके अपनी बहन की शादी के लिए 50000 रूपये लेकर घर जा रहा था। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के अंबापुर चौराहे से हथगांव रोड के लिए चल दिया तो पड़ोसी युवक वहीं पर मिल गए। और पुरानी रंजिश को लेकर जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। गाड़ी में बैठा कर मारपीट शुरू कर दी। ट्रक चालक को इतना मारा की ट्रक चालक अचेत अवस्था में हो गया। जिसको मरा समझ कर पड़ोसी युवक ने हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चौराहे किनारे फेंक दिया। देर रात घर वापस न आने पर ट्रक चालक के परिजनों ने 112 नंबर को सूचना दी। मौके पर पहुंची 112 ने कहा कि थाने जाकर गुमशुदगी की शिकायत पत्र दर्ज कर दो। सुबह जैसे ही परिजन थाने जाते हैं तो उनको जानकारी मिलती है कि। इस नाम का युवक अचेत अवस्था में हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पाया गया है। जानकारी मिलते ही परिजन हुसैनगंज थाना मे पहुंचते हैं। और ट्रक चालक को अचेत अवस्था में देखकर एक निजी अस्पताल में इलाज करने के लिए भर्ती करा दिया। थाना अध्यक्ष रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिस को लेकर। युवक को अधमरा अवस्था में डाल कर भगा दिया गया था। वही जांच कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कि जायेगी।
चित्र
रामनवमी के उपलक्ष में राम भक्तों ने शोभा यात्रा निकालकर प्रसाद वितरण वा भंडारे का किया आयोजन फतेहपुर।रामनवमी के उपलक्ष में शहर के लगभग 16 जगह से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई वहीं जगह-जगह राम भक्तों ने प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया । इसी क्रम में शहर के हरिहरगंज स्थित जय मां दुर्गा नवयुवक कमेटी के हरिहरगंज रेल बाजार स्टेशन रोड में रामनवमी के पर्व पर भव्य भंडारे का आयोजन वा प्रसाद वितरण कार्यक्रम कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शुक्ला के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रसाद वितरण का भव्य आयोजन किया गया वहीं उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से अयोध्या में भगवान राम कई वर्षों से टाट पट्टी में विराजमान थे इस वर्ष भगवान राम अपने गर्भगृह में प्रतिष्ठित हुए जिसकी खुशी व उल्लास समाज के सभी भक्तों में दिखाई दे रहा है जिसकी खुशी में इस साल कुछ अलग ही राम भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है वही शोभायात्रा को सुचार रूप से निकालने में प्रशासन की अहम भूमिका देखने को मिली जगह-जगह पुलिस टीम मुस्तैद दिखी शहर के विभिन्न स्थानों में जैसे हरिहरगंज रेल बाजार पटेल नगर कलेक्टर गंज ज्वालागंज बाकरगंज आदि चौराहों पर शोभायात्रा का जुलूस निकाला गया जहां पर सभी जगह के जुलूस ज्वालागंज स्थित रामलीला मैदान में पहुंचकर भगवान राम के जन्म उत्सव में सम्मिलित होकर आरती व पूजन कार्यक्रम किया गया । रामनवमी आयोजक समिति के अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन रस्तोगी ने कहा की चौक चौराहे पर बनेगा राम जानकी का भव्य मंदिर अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद राम भक्तों में वह उल्लास देखने को मिल रहा है जिससे यह संभव है कि फतेहपुर जिले में राम जानकी मंदिर को देखने के लिए दूर दराज से लोग आएंगे ।
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र