महाशिवरात्र व होली का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं-- एसडीएम
----- आगामी दोनों त्योहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
बिंदकी फतेहपुर
आगामी महाशिवरात्र व होली त्यौहार को लेकर एसडीएम तथा सीओ की मौजूदगी में पीस कमेटी की एक बैठक हुई जिस में मौजूद उप जिला अधिकारी प्रियंका ने कहा कि दोनों ही त्योहारों को सभी लोग आपसी भाईचारा तथा शांतिपूर्वक मनाने का काम करें
नगर के कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक में उन्होंने कहा कि यह त्यौहार वर्ष में एक बार आते हैं और हम सब को इस बात की प्रतीक्षा रहती है कि कब त्यौहार है और हम सब लोग आपसी भाईचारे से प्रेम व्यवहार से इस त्यौहार को हंसी खुशी से मनाएं निश्चित रूप से इस बात का ध्यान रखते हुए दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का काम करना चाहिए इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति त्योहार के समय कानून का उल्लंघन ना करें दोनों ही त्यौहार ठीक ढंग से मनाए जाएं यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी कार्य करता है तो निश्चित रूप से उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी इस मौके पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह कस्बा प्रभारी रितेश कुमार राय महिला सब इंस्पेक्टर आशा सचान सब इंस्पेक्टर मानसिंह के अलावा विद्युत विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार अवर अभियंता अमित कुमार के अलावा सभासद रामजी गुप्ता अज्जू उमर मुनींद्र तिवारी निरंजन श्रीवास्तव जयंत चोपड़ा सैंपल राम सजीवन सोनी विश्वास उदय राज भानु गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे