मजदूरों से भरी पिकअप पलटी 1 की मौत, 25 घायल

 मजदूरों से भरी पिकअप पलटी 1 की मौत, 25 घायल



न्यूज़।बलरामपुर देहात कोतवाली क्षेत्र के गोपियापुर गांव के पास शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाज के लिए इन्हें बहराइच रेफर किया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सीओ सिटी वरुण मिश्र ने बताया कि लखीमपुर से उतरौला होते हुए सिद्धार्थनगर जा रही मजदूरों से भरी पिकअप गोपिया पुर गांव के पास पलट गई। घटना में रोहित नामक मजदूर की मौत हो गई।

सभी मजदूरों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के चलते राकेश, बलराम, हीरालाल तथा सोनीलाल को बहराइच रेफर किया गया है।अन्य घायल मजदूर सुनील कुमार, बबलू, पिंटू ननके व शिवकुमार आदि को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मजदूरों के परिजनों को सूचना भेजी गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र