न्याय के लिए10 वर्ष से दर-दर भटक रही है विधवा महिला

 न्याय के लिए10 वर्ष से दर-दर भटक रही है विधवा महिला



संवाददाता बाँदा।जहां पर सरकार के द्वारा रोज नई-नई महिलाओं के लिए नीतियां बनाई जाती है वही एक महिला दर-दर भटक रही है उसकी कोई सुनवाई करने वाला नहीं है महिला के मुताबिक आज 10 वर्ष से लगातार हर अधिकारी कर्मचारी नेता सब के पास अपनी फरियाद सुना चुकी है लेकिन आज तक उस महिला की सुनवाई नहीं हुई है उसे अपने मृतक पति के हिस्से का अधिकार नहीं मिला आखिर क्यों क्या समाज में पति के मरने के बाद औरत का ससुराल से हक खत्म हो जाता है जबकि पति के हिस्से में आने वाले हर चीज की हकदार में पत्नी होती है या बच्चे होते हैं लेकिन इस महिला को घर से निकाल दिया गया कुछ भी चल अचल संपत्ति से नहीं दिया गया महिला ने कोई दूसरी शादी भी नहीं की है फिर भी उसे अधिकार नहीं मिला।

 मामला ग्राम नंदना थाना अतर्रा का है जहां पर एक 55 वर्षीय विधवा महिला रनिया देवी देवा दीनदयाल विश्वकर्मा आज 10 वर्ष से दर-दर न्याय के लिए भटक रही है नहीं हो रही सुनवाई सन 2011 में उनके पति की मृत्यु कैंसर रोग से पीड़ित होने के कारण सन 2011 में हो गई थी जिसमें महिला ने कर्ज लेकर किसी तरह इधर उधर से इलाज करवाया महिला के मुताबिक ₹150000 का कर्ज बाकी है जिसके लिए कर्ज देने वाले लोग अपने पैसे की बराबर मांग कर रहे हैं वही विधवा  महिला के द्वारा ऐसा कोई अधिकारी नहीं बचा जिसके सामने अपनी फरियाद नहीं सुनाई कई बार अनशन में बैठ चुकी हर बार अफसरों द्वारा आश्वासन दिया जाता है वही पीड़ित महिला के मुताबिक ससुर बलदेव पुत्र रघुवर के नाम करोड़ों रुपए की संपत्ति होने के बावजूद महिला को कुछ भी नहीं दिया जा रहा वही पूरी प्रॉपर्टी अपने छोटे पुत्र चंद्रपाल के भड़काने की वजह से महिला का हिस्सा पूरी तरह हड़पने की नीयत से जमीन राकेश कोटेदार एवं अन्य लोगों को विक्रय कर चुका है वह आगे विक्रय करने की फिराक में है महिला ने कहा कि मुझे भी कुछ रुपए दे दो जिससे मैं कर्जा अदा कर सकूं जिस पर ससुर व देवर ने मारपीट करते हैं असहाय महिला अब जिलाधिकारी के पास फिर से न्याय की गुहार लगाने पहुंची है जहां पर महिला ने कहा कि मुझे न्याय कहां मिलेगा एक महिला अकेली मेरे कोई बच्चे नहीं है मेरे पति की मृत्यु हो चुकी है मैं अकेली हूं देवर व ससुर मुझे घर से निकाल दिए हैं मैं असहाय किराए के मकान में बांदा में पप्पू शिवहरे के मकान में किराए से रहती हूं मोहल्ला शंभू नगर नगर कोतवाली बांदा आखिर कब मिलेगा इस महिला को न्याय।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र