उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में 27 जुलाई को होगा श्रम कल्याण शिविर का आयोजन
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के सौजन्य से 27 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आई टी आई के सामने श्रम कल्याण शिविर का आयोजन करते समस्त श्रमिक, लेबर,सेल्समैन,रेहड़ी पटरी ठेलिया गुमटी चाट दुकानदार व ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली महिलाएं छात्राएं जिनकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच हो, में आकर श्रमिक कल्याण शिविर ,में अपना आधार कार्ड, नया व पुराना राशनकार्ड, बैंक खाता की छाया प्रति ,मोबाइल नंबर सहित व एक फोटो ,सहित श्रमिक पंजीयन शुल्क 60 रुपये जमा करके पंजीयन करा सकते है, पंजीयन उपरान्त पात्र को श्रमविभाग की तरफ से कार्ड दिया जाएगा, जिसपर कार्ड धारक को 5 वर्ष हेतु 5 लाख रुपए तक का फ्री मेडिकल इलाज, व 2 लाख रुपए का जीवन बीमा का लाभ प्राप्त हो सकेगा,अतः समस्त 15 हजार से कम मासिक वेतन वाले श्रमिक, सेल्समेन दुकानदार व्यापारी,सेल्सगर्ल,आदि शिविर में आकर पंजीयन कराते लाभ प्राप्त करे,शिविर का आयोजन श्रमविभाग व उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है।