पहले भारतीय अन्तरिक्ष यात्री बनेंगे "संतोष जॉर्ज" , 49 साल की उम्र में कर चुके हैं 130 देशों की यात्रा

 पहले भारतीय अन्तरिक्ष यात्री बनेंगे "संतोष जॉर्ज" , 49 साल की उम्र में कर चुके हैं 130 देशों की यात्रा



न्यूज़।बीते कुछ दिनों से स्पेस टूरिज्म को अचानक ही काफी बढ़ावा मिल रहा है. यहां तक की लोग भी स्पेस टूरिज्म को खासा पसंद कर रहे हैं इस स्पेस जर्नी को लेकर उत्साहित भी हैं. जहां कुछ वक़्त पहले ही, दुनिया के सबसे अमीर आदमी अमेजॉन के संस्‍थापक जेफ बेजोज वर्जिन गैलैक्टिक के रिचर्ड ब्रांसन अंतरिक्ष की सैर करके वापस लौटे हैं वहीं अब जल्द ही भारत के संतोष जॉर्ज कुलंगरा भी अंतरिक्ष की सैर करने की तैयारी में दिख रहे हैं. ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय होंगे. 49 साल के संतोष अब तक 130 देशों में घूम चुके हैं. उन्‍होंने अंतरिक्ष घूमने के लिए अपनी सीट 2007 में ही करीब ढाई लाख डॉलर में बुक कर दी थी। उन्‍होंने यह सीट वर्जिन गैलेक्टिक में बुक की है।

बता दें कि, अपनी इस उड़ान से पहले संतोष जॉर्ज का कहना है कि वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रांसन की अंतरिक्ष यात्रा इस बात को दर्शाती है कि अब जल्‍द ही अंतरिक्ष के लिए कमर्शियल फ्लाइट भी शुरू हो सकती हैं. उनका ये भी कहना है कि लोगों को नहीं पता है कि पृथ्‍वी अगले 100 साल रहने के लिए सुरक्षित जगह है या नहीं. जलवायु परिवर्तन महामारी इस दिशा में बड़े संकेतक हैं. ऐसे में दूसरे ग्रहों पर कॉलोनी बसाने का काम जल्‍द शुरू हो सकता है। संतोष ने बताया कि वह इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में अंतरिक्ष की सैर कर सकते है।

जानकारी के मुताबिक, संतोष ने अंतरिक्ष में जाने के लिए अमेरिका स्थित वर्जिन गैलेक्टिक के स्‍पेसपोर्ट में ट्रेनिंग ली है. इस ट्रेनिंग का खर्च ढाई लाख डॉलर से भी ज्यादा है। संतोष को साप्‍ताहिक तौर पर प्रोजेक्‍ट की जानकारी दी जाती है. अंतरिक्ष में जाने के लिए उनका चुनाव विभिन्‍न मापदंडों के आधार पर किया जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र