दुनिया भर की मन्नते पूरी करने वाला आज अपनी स्थित पर रो रहा है 50 वर्ष पुराना बजरंगबली का प्राचीन मंदिर

 दुनिया भर की मन्नते पूरी करने वाला आज अपनी स्थित पर रो रहा है 50 वर्ष पुराना बजरंगबली का प्राचीन मंदिर



फतेहपुर।जनपद के विकासखंड विजयीपुर के ग्राम चकबबुल्लापुर मोहकम में आज से तकरीबन 50 वर्ष पूर्व बजरंगबली के मंदिर का निर्माण स्वामी फूलचंद महाराज ने करवाया था। 10 वर्ष पूर्व स्वामी जी मंदिर छोड़कर कहीं चले गए मंदिर की देखरेख न होने के कारण मंदिर पूर्णतया जीर्ण हो गया। आज स्वामी जी लंबे अरसे बाद जब मंदिर वापस लौट कर आए तो उन्होंने देखा कि मंदिर की स्थिति दयनीय हो गई है। जिसे देखकर स्वामी जी रो पड़े स्वामी जी के आगमन की खबर सुनकर देखते ही देखते मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ इकट्ठा हो। गई स्वामी जी के आदेशानुसार मंदिर में विधि विधान से पूजा पाठ करा कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। स्वामी जी ने मंदिर पुनः निर्माण की बात कहते हुए जल्द ही सब के सहयोग से मंदिर निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही। मंदिर में पूजा पाठ करने स्वामी जी के साथ गणेश प्रसाद, चंद्रिका प्रसाद, छोटेलाल, राधेश्याम, धर्मेंद्र, मुन्ना गुप्ता, निवेंद्र सिंह, श्यामू , सत्यम, अजय, रजनीकांत, संदीप, आशा देवी, कुसुमा देवी, रानी देवी तथा तमाम भक्तगण रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र