वीरांगना हर राज्य में करेगी विस्तार, बनाएंगी कमेटियां
न्यूज ऑफ फतेहपुर
कानपुर,22जुलाई।कानपूर के प्रेसिडेंट होटल कांफ्रेंस हॉल में वीरांगना (विशाल काश्यप की एक पहल) की कानपूर सेंट्रल कमेटी की स्थापना हुईं और उन्हें शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में वीरांगना के राष्ट्रीय संस्थापक विशाल काश्यप उपस्थित रहे और मुख्य अतिथि गोरक्षनाथ मन्दिर की पुजारी पंडित प्रवीण शास्त्री ने शपथ पाठ कराया। विशाल काश्यप ने कहा के वीरांगना भारत के हर राज्य में अपनी विस्तार कर रही है। पर खास करके उत्तर प्रदेश के हर जिले में अपनी सशक्त कमेटी बना रही है। वीरांगना खुद सैनिटरी नैपकिन बनाती है और अपनी सदस्यों के माध्यम से उसको गांव गांव तक पहुंंचाती है। वीरांगना ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिंक लेटर बॉक्स की शुरुवात की है जिसे हर शहर में लगाया जा रहा हैं और इस मुहिम में महिला आयोग और प्रशासन की भरपूर मदत भी मिल रही है।आज जिन सदस्यों को शपथ दिलवाया गया उनमें साक्षी सिंह, प्रतिमा गुप्ता, शोभा गुलाटी, सिमरन कौर, प्रीति शुक्ला, गीता पांडे, रचना कपूर, खुशी झा, साक्षी शर्मा, निधि भटला, पूनम सिंह और शोभा कुशवाहा शामिल है…कार्यक्रम मै करीबन 100 लोग शामिल हुए और कॉविड के गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा गया…