राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी के छात्रों द्वारा जैविक पेंट (गोबरपेंट) का किया गया निर्माण

 राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी के छात्रों द्वारा जैविक पेंट (गोबरपेंट) का किया गया निर्माण



(गिरिराज शुक्ला)


बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी नगर के बावन इमली के समीप स्थित खजुहा मार्ग पर राजकीय पॉलिटेक्निक के तृतीय  वर्ष के छात्रों द्वारा जैविक पेंट का निर्माण किया गया रविंद्र प्रसाद प्रवक्ता पेंट टेक्नोलॉजी एवं कार्यवाहक विभागाध्यक्ष के नेतृत्व एवं औद्योगिक अनुभव द्वारा पेंट के क्षेत्र में जैविक पेंट का उत्पादन करके नवीन योगदान प्रदान किया गया जिन छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया और गोबर पेंट का निर्माण किया उनके नाम वैश्णवी गुप्ता अखिल कुमार राहुल शर्मा गौरव कुमार विवेक कुमार अमन पाल है राजकीय पॉलिटेक्निक बिंदकी जिला फतेहपुर के प्रधानाचार्य जो  ध्रुव नारायण इनके अलावा टीचिंग स्टाफ के प्रफुल्ल चौहान आलोक श्रीवास्तव सोमनाथ मंडल मनीष कुमार ऑफिस स्टाफ शिवाकांत पांडे पी एन पांडे एवं शाहिद कभी इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में अति सहयोग रहा।

राजकीय पॉलिटेक्निक टेक्नोलॉजी के प्रवक्ता ने बताया कि गोबर पेंट में गाय के गोबर का इस्तेमाल हुआ है यह प्राकृतिक पेंट है इससे बहुत सारे लाभ हैं प्राकृतिक की लागत भी कम है और यह गंध हीन है यह देश में ग्रामीण एवं कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा यह पेंट दो किस्मों मैं तैयार किया गया है डिस्टेंपर और इंमल्शन। इससे आठ लाभ शामिल है जैसे एंटी बैक्टीरियल एंटीफंगल और प्राक़तिक थर्मल इंसुलेशन के गुण शामिल हैं यह पेंट पर्यावरण के अनुकूल नान टॉक्सिक गंध हीन एवं सत्ता पड़ता है इस पेंट की खास बात यह है कि अगर घर के बाहर बहुत गर्मी है तो यह घर का अंदर का तापमान ठंडा बनाए रखेगा और अगर घर के बाहर मौसम ठंडा है तो यह घर के अंदर का तापमान साधारण बनाए रखेगा और इसके साथ विकिरण की रोकथाम भी होगी अगर आप इस पेंट का इस्तेमाल करते हैं तो यह सारी चीजें पेंट में मिलेंगी इसलिए यह बहुत ही कारगर साबित है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र