कीचड़ पड़ने से नाराज युवती ने किशोर को पीटा जिला अस्पताल में भर्ती

 कीचड़ पड़ने से नाराज युवती ने किशोर को पीटा जिला अस्पताल में भर्ती



फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम हरियापुर में  कीचड़ पड़ जाने से नाराज युवती ने 11 वर्षीय किशोर को पीट पीटकर मरणासन्न स्थिति में कर दिया जिसे बेहोशी के हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया वहीं किशोर की मां ने थाने में युवती के खिलाफ तहरीर दी है। 

जानकारी के अनुसार थाने के हरियापुर गांव निवासी नसरुद्दीन का पुत्र चांद बाबू गेद बैट खेल रहा था तभी गेद कीचड़ में चली  गई और उसकी छीट उधर से गुजर रही अशोक पटेल की पुत्री सालू पर पड़ गई जिससे नाराज होकर उसी जगह पर बुरी तरीके से किशोर को पीटा कि वह मौके पर ही बेहोश हो गया। 

इसकी जानकारी जब किशोर की मां शबाना को हुई  मौके पर पहुंची और अपने पुत्र को बेहोशी की हालत में देख उसने पीआरबी 112 को कॉल कर दी घटनास्थल पर पहुची पीआरवी ने 108 नंबर द्वारा किशोर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा उधर पीड़ित की मा ने थाने में शालू पटेल के खिलाफ तहरीर दी पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

टिप्पणियाँ