बीएसएनएल का ट्रांसफार्मर जला कोई सुध लेने वाला नहीं मिला


 बीएसएनएल का ट्रांसफार्मर जला कोई सुध लेने वाला नहीं मिला

फतेहपुर।ललौली बस स्टॉप में बीएसएनएल टावर का ट्रांसफॉर्म 3 दिनों से जला पड़ा है मोहल्ले में उमस भरी गर्मी में इस तरह ट्रांसफॉर्म जलने से मोहल्ले में रहना मुश्किल हो गया है

बीएसएनएल का ट्रांसफार्मर 25 केवीए का है जो जला पड़ा हुआ है जिसको कई बार अधिकारियों को सुंदर लाल यादव ने कई बार अवगत कराया था और काफी दिनों से डैमेज और करंट धीमा निकालता था।तो जेई राकेश यादव ने कहां की दिखवा लिया जाएगा परंतु उमस भरी गर्मी में ऐसी स्थिति आ ही गई कि वह जल गया 3 दिनों बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई इस ट्रांसफार्मर से मोहल्ले वासियों के यहां भी अंधेरा है जो  बिजली विभाग द्वारा कनेक्शन दिया गया

टिप्पणियाँ