तेलियानी ब्लॉक बवाल में पुलिस ने शस्त्र निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट


 तेलियानी ब्लॉक बवाल में पुलिस ने शस्त्र निरस्तीकरण की भेजी रिपोर्ट


 वायरल वीडियो में लाइसेंसी असलहे के साथ दिखा था एक युवक


 एसपी के आदेश के बाद हरकत में आई कोतवाली पुलिस

 

फतेहपुर। तेलियानी ब्लॉक में नामांकन के दौरान हुए बवाल के मामले में पुलिस प्रशासन हरकत में आया है। बवाल के वीडियो वायरल में कमर में पिस्टल लगाकर दिखने वाले एक युवक के शस्त्र निरस्तीकरण रिपोर्ट पुलिस ने डीएम को भेजी है।

वहीं आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई ठप पड़ी है तेलियानी ब्लाक प्रमुख पद के नामांकन में आठ जुलाई को पर्चा छीना-झपटी को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच बवाल हुआ था। 

इस दौरान तेलियानी ब्लॉक गेट से एक प्रत्याशी के प्रस्तावक को एक प्रत्याशी का समर्थक घसीटने की कोशिश कर रहा था। उसकी कमर में पिस्टल भी लगी हुई थी। इस घटनाक्रम का वीडियो वायरल हुआ था। चुनावी प्रक्रिया के दौरान परिसर के आसपास असलहा लेकर घूमने तक में प्रशासन ने रोक लगा रखी थी, ऐसे में खुलेआम आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई। पुलिस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी। बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगदीश सिंह की एसपी से शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में सक्रिय हुई है। पुलिस ने असलहे का दुरुपयोग किये जाने के आरोप में  शस्त्र निरस्तीकरण के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक के पास वीडियो वायरल में असलहा दिखा है।एसपी के आदेश पर असलहे के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजी गई है। विवेचक की तैनाती के बाद वायरल वीडियो में दिखने वाले बलवाइयों की जांच होगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र