कोटेदारों की समस्या न हल हुई तो करेंगे हड़ताल
हुसैनगंज।विभाग की अनदेखी के चलते ब्लाक के कोटेदार भुखमरी के कगार पर पहुँच गये है।अगर समस्याओं का समाधान न हुआ तो कोटेदार हड़ताल को मजबूर हो जायेगे।
कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार सहित भिटौरा विकास खण्ड के कोटेदारों ने अपने विभाग पर ही अनदेखी का आरोप लगाया है।ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि पिछले तीन महीने से केंद्र सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण योजना की धनराशि कोटेदार लगातार जमा करते चले आ रहे हैं।कोरोना काल मे गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराने का काम भी किया।तीन महीने का समय गुजर गया विभाग ने हमारी जमा धनराशि,कमीशन तथा भाड़ा सहित एक भी रुपया वापस खातों में नही किया।ऐसी स्थित में कोटेदार भुखमरी की कगार पर आ गया है।उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को माह का भी पैसा जमा करने का आदेश हो चुका।
कोटेदार चंद्रेश सिंह ने बताया कि अपनी समस्या से जिलापूर्ति अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।इसके बाद भी अगर हमारी समस्याओं का निदान न किया गया तो आगामी चार अगस्त से कोटेदार कलेक्ट्रेट में हड़ताल को मजबूर हो जायेंगे।इस अबसर पर कोटेदार महादेव,ज्ञान सिंह,हरिसेवक,अली अहमद,धर्मेन्द्र,जयराम,मैना देवी तथा शशिकला समेत कई कोटेदार मौजूद रहे।