कोटेदारों की समस्या न हल हुई तो करेंगे हड़ताल

 कोटेदारों की समस्या न हल हुई तो करेंगे हड़ताल


हुसैनगंज।विभाग की अनदेखी के चलते ब्लाक के कोटेदार भुखमरी के कगार पर पहुँच गये है।अगर समस्याओं का समाधान न हुआ तो कोटेदार हड़ताल को मजबूर हो जायेगे।

 कोटेदार संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार सहित भिटौरा विकास खण्ड के कोटेदारों ने अपने विभाग पर ही अनदेखी का आरोप लगाया है।ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि पिछले तीन महीने से केंद्र सरकार द्वारा संचालित गरीब कल्याण योजना की धनराशि कोटेदार लगातार जमा करते चले आ रहे हैं।कोरोना काल मे गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराने का काम भी किया।तीन महीने का समय गुजर गया विभाग ने हमारी जमा धनराशि,कमीशन तथा भाड़ा सहित एक भी रुपया वापस खातों में नही किया।ऐसी स्थित में कोटेदार भुखमरी की कगार पर आ गया है।उन्होंने बताया कि तीन अगस्त को माह का भी पैसा जमा करने का आदेश हो चुका।

कोटेदार चंद्रेश सिंह ने बताया कि अपनी समस्या से जिलापूर्ति अधिकारी को अवगत करा दिया गया है।इसके बाद भी अगर हमारी समस्याओं का निदान न किया गया तो आगामी चार अगस्त से कोटेदार कलेक्ट्रेट में हड़ताल को मजबूर हो जायेंगे।इस अबसर पर कोटेदार महादेव,ज्ञान सिंह,हरिसेवक,अली अहमद,धर्मेन्द्र,जयराम,मैना देवी तथा शशिकला समेत कई कोटेदार मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र