मोटरसाइकिल की टक्कर से अधेड़ गंभीर रूप से घायल
बिंदकी फतेहपुर ।हाईवे क्रॉस करते समय मोटरसाइकिल की टक्कर से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद बकेवर पुलिस द्वारा पहुंचाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम क्योटरा मजरे जगदीशपुर निवासी महेश केवट उम्र 50 वर्ष पुत्र सोनी लगभग 1:00 बजे बकेवर जहानाबाद हाईवे रोड क्रास करके अपने घर जा रहा था तभी बकेवर की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दी ।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । मोटरसाइकिल सवार छात्र थे जो जहानाबाद परीक्षा देने जा रहे थे। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर छात्रों को परीक्षा देने के लिए जाने दिया।सूचना पर पहुंची बकेवर पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद ले जाकर भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार घायल की चिंता जनक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।