वरिष्ठ सपा नेत्री अनू मिश्रा के नेतृत्व में निकाला गया कैंडल मार्च

 वरिष्ठ सपा नेत्री अनू मिश्रा के नेतृत्व में निकाला गया कैंडल मार्च



शिवानी हत्याकांड को लेकर जताया गया विरोध न्याय की लगाई गई गुहार


आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की गई मांग

बिंदकी फतेहपुर।शिवानी हत्याकांड के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री अनु मिश्रा के नेतृत्व में एक कैंडल जलूस निकाला गया जिसमें शिवानी के हत्या को लेकर जमकर नाराजगी जताई गई मांग की गई कि हत्यारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार किया जाए ताकि शिवानी के परिजनों को न्याय मिल सके।

बुधवार की देर शाम को थाना कल्याणपुर क्षेत्र के कोरसम गांव में समाजवादी पार्टी की नेत्री अनु मिश्रा के नेतृत्व में बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीपुर गांव में पिछले दिनों हुई शिवानी कुशवाहा की हत्या की घटना को लेकर एक कैंडल जलूस निकाला गया जिसमें कहा गया कि शिवानी हत्याकांड की पूरी जांच होनी चाहिए हत्यारों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि शिवानी के परिजनों को न्याय मिल सके इस मौके पर सपा नेत्री अनु मिश्रा ने कहा कि शिवानी का शव बरामद होने के बाद काफी समय गुजर गया फिर भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से किशोरी के परिजन ही नहीं बल्कि क्षेत्र और जनपद का पूरा आम जनमानस नाराज है निश्चित रूप से पुलिस को इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहा कि इसी मामले को लेकर यह कैंडल जलूस निकाला गया है उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई लोगों के साथ अन्याय अत्याचार हो रहा है लोगों की हत्याएं हो रही है खासकर महिलाओं और किशोरियों के साथ छेड़छाड़ हत्या की घटनाएं हो रही है उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल साबित हो रही है अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री बेटियों की रक्षा न कर सके उसे ऐसे बड़े पद में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

टिप्पणियाँ