डंपर से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत उत्तेजित ग्रामीणों ने लगाया जाम

 डंपर से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत उत्तेजित ग्रामीणों ने लगाया जाम



फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पनई के समीप सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिसमें मौके पर ही दो दोस्तों की मौत हो गई वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया घटनास्थल पहुंची पुलिस ने उत्तेजित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के ओखरा कुंवरपुर निवासी रामकिशोर का 22 वर्षीय पुत्र सौरभ अपने मित्र राघवेंद्र पुत्र कृष्ण कुमार के साथ मोटरसाइकिल से बिंदकी किसी काम से गया था देर शाम लगभग 7:30 बजे लौटते समय बाइक जैसे ही मलवा थाना क्षेत्र के पनई गांव के समीप पहुंची तभी सामने से आ रहे डंपर ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों दोस्तों की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद चालक डंपर सहित भाग जाने में सफल रहा वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया सभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उत्तेजित ग्रामीणों को समझा बुझा वह आश्वासन देकर बमुश्किल जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

टिप्पणियाँ