फतेहपुर महायोजना विनियमित क्षेत्र की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।फतेहपुर महायोजना 2031 विनिमित क्षेत्र की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप फतेहपुर जनपद के विनिमित क्षेत्र का विकास कराने के लिए चरणबद्घ तरीके से कार्य कराया जाए, जिले के संबंधित अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर अपने-अपने विभाग का डाटा आई0एस0पी0आर0 पंचकुला फार्म को उपलब्ध कराए जिससे की विनिमित क्षेत्र का समय से मास्टर प्लान बनाया जा सके । इसके लिए जनपद के अधिकारी आपस मे समन्वय कर हर बिंदु को जांच परख कर ही डाटा उपलब्ध कराए, जिससे कि विनिमित क्षेत्र के विकास में किसी भी प्रकार की बाधा न आने पाए । उन्होंने निर्देशित किया कि मास्टर प्लान बनाने वाली फर्म जिले के संबंधित अधिकारी से आपस मे समन्वय बनाते हुए समय से मास्टर प्लान तैयार करे, जिससे की आने वाले समय मे हर प्रकार से विनिमित क्षेत्र में फतेहपुर का विकास हो सके । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद झा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पीओ डूडा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद फतेहपुर मीरा सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे ।