गजपतिपुर बदौसा के गरीब किसान ने जिलाधिकारी से लगाई न्याय की गुहार
संवाददाता बाँदा।आपको बता दे पूरा मामला जिला कलेक्टर परिसर बांदा का है जहा आज एक गरीब किसान किसानी के साथ घर में ही एक छोटी आटा चक्की लगा रखी है जिससे घर खर्च निकाला जा सके पीड़ित किसान ने मीटर कनेक्शन ले रखा है पीड़ित किसान ने बताया कि जिस का बिल मैं प्रति माह जमा करता हूं एक दिन मीटर से लाइन खराब हो जाने के कारण लाइनमैन को फोन किया की लाइन सही कर दो जिस पर लाइन मारने कहा कि अभी 4 और 5 दिन मैं बाहर हूं आ नहीं सकता लाइनमैन ने कहा कि तब तक अपने घरेलू कनेक्शन से लाइन जोड़ लो जब मैं आऊंगा तो सही कर दूंगा चक्की में लोगों का आटा रखे होने के कारण मैंने घरेलू कनेक्शन से लाइट चालू कर ली उधर लाइनमैन ने अधिकाअधिकारी से सांठगांठ करके मेरे घर में विजिलेंस टीम द्वारा छापा डलवा दिया गया, उक्त घटना 10 फरवरी 2021 की है, पीड़ित किसान जगन्नाथ पुत्र संतराम निवासी गजपति पुरवा बदौसा जिला बांदा ने आरोप लगाते हुए बताया कि 50,000 रू की मांग संजय बाबू ने लाइनमैन के माध्यम से की , किसान ने बताया कि मैं गरीब किसान है , पैसे ना दे पाने कारण दि० 28 , 06 , 2021 को नोटिस जारी कर दिया।आज हम जिलाधिकारी से विद्युत विभाग साजिश करके लाइनमैन व सजय बाबू बांदा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर हमे न्याय दिलाय जाये