बाल मजदूरी के खिलाफ सभी दल मिलकर विधेयक पास कराये:एम.जिया मलिक
न्यूज़।भारत सरकार एव उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सयुंक्त रुप से यूथ आईकान अवार्ड से सम्मानित तथा हाल ही मै उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एव समाजवादी पाटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्य अखिलेश यादव द्वारा राष्ट्रीय आदर्श युवा सम्मान से सम्मानित युवा समाजसेवी एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा की बाल मजदूरी के खिलाफ सभी दल मिलकर विधेयक पेश कराएं जिया मलिक ने कहा की 19 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र मे सभी दल मिलकर यह मुददा उठाये जिया मलिक ने कहा सरकारी आकडे बताते है कि हर दिन आठ बच्चे बाल तस्करी का शिकार होते है राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी)की रिपोर्ट के मुताबिक 2019 मे बाल तस्करी के शिकार बच्चों की सख्या बढकर 2,914 हो गई है जो 2018 मे 2837 थी इस तरह एक साल के दौरान पीडित बच्चों की सख्या मे 2.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई समाजसेवी एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने इस बात पर जोर दिया की बाल तस्करी के खिलाफ एक मजबूत कानून हमारे निर्वाचित नेताओं की नैतिक एव सवैधानिक जिम्मेदारी है श्री मलिक ने कहा की यह राष्ट्र निर्माण और आर्थिक प्रगति की दिशा मे एक आवश्यक कदम भी है। एम.जिया मलिक महबूव नरपत नगर ने कहा की कौरोना महामारी ने भारत मे सबसे अधिक बच्चों को प्रभावित किया है और खासकर हाशिये के बच्चों की सुरक्षा के खतरों को बढाया है जिया मलिक ने कहा कारौना काल मे बाल श्रम और बाल तस्करी को बढोतरी हो रही है इसे रोकने के लिए देश मे तत्काल एक कडे कानून की जरूरत है।