श्रमिक उत्थान की दिशा में उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक के साथ श्रम विभाग पहुंचे नवनियुक्त सहायक श्रम अधिकारी
फतेहपुर।श्रमिक उत्थान की दिशा में उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा प्रतिनिधि मण्डल के साथ श्रम विभाग पहुचे व नवनियुक्त सहायक श्रम अधिकारी सुमित कुमार से मुलाकात करते स्वागत अभिनन्दन उपरान्त श्रमिको के उत्थान की जानकारी ली,व श्रमिको के उत्थान में सहयोग करने की घोषणा की 18 वर्ष से 60 वर्ष की आयु के श्रमिक जिनकी मासिक आय पन्द्रह हजार रुपये से कम है पांच वर्ष में 60 रुपये पंजीयन शुल्क जमा करके 5 लाख तक का फ्री मेडिकल इलाज व 2 लाख रुपये का जीवन बीमा प्राप्त कर सकेंगे, सहायक श्रम अधिकारी सुमित कुमार के सहयोग से उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश श्रमिक कल्याण योजना के अन्तर्गत दिनांक 27 जुलाई दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से 4 बजे शाम तक आई टी आई रोड यूसुफ क्लब के बगल फतेहपुर में श्रमिक कल्याण योजना शिविर का आयोजन कर रहा है,पात्र श्रमिक आधार कार्ड, फोटो, नये व पुराने राशनकार्ड, बैंक खाता, की छायाप्रति, व मोबाइल नंबर देकर पंजीयन कराते योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, साथ ही श्रमविभाग की अन्य योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन दाखिल कर सकेंगे,बैठक में सहायक श्रम अधिकारी सुमित कुमार, वृक्ष कुमार गोविन्द ,उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, युवा जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी युवा जिला महामंत्री अशरफ अली सहित विभागीय सहयोगी उपस्थित रहे।।