भ्रष्ट अधिशासी अभियंता के रहते नहीं हो सकता है योगी सरकार का सपना साकार- तिवारी

 भ्रष्ट अधिशासी अभियंता के रहते नहीं हो सकता है योगी सरकार का सपना साकार- तिवारी



एमडी के निर्देश के बावजूद नहीं हटाए गए टी जी टू


टी जी टू की फौज रिश्वत लेकर कर रही मौज


सजाती दलाल बने हुए हैं अधिशासी अभियंता के लाल


शाम 5:00 बजे के बाद रात 10:00 बजे तक चलता है कार्यालय में भ्रष्टाचार का खेल


फतेहपुर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सबसे पहले भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने का बीड़ा उठाया था और उनका सपना लगभग प्रदेश के कई जनपदों में साकार भी हो चुका है उन्होंने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए कई बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबन की लिबास भी ओड़ा चुके हैं मुख्यमंत्री के खौफ से भले ही प्रदेश के भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अंदर पूरी तरह से खौफ समाया हो किंतु इस जनपद में सपा मानसिकता से ग्रसित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम मुख्यमंत्री के खौफ से बेखौफ होकर सजाती दलालों के माध्यम से भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं

इस संबंध में आज भाजपा नेता श्याम तिवारी ने अधिशासी अभियंता कार्यालय में पहुंचकर शासनादेश के विपरीत समय से कार्यालय न पहुंचने पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम का वीडियो बनाकर ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल को वीडियो कॉलिंग में दिखा कर मनमानी की शिकायत दर्ज कराई है भाजपा नेता ने अधिशासी अभियंता के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने अधीक्षण अभियंता से लेकर मुख्य अभियंता तक से शिकायत करते हुए कहा था कि एमडी बनारस ने सभी अधिशासी  अभियंताओं को कड़े निर्देश जारी करते हुए कहा था कि कार्यालय में कार्यरत टी जी टू को तत्काल प्रभाव से हटाकर बाबुओं की तैनाती की जाए और उनसे सरकारी काम लिया जाए किंतु अधिशासी अभियंता कुबेर पति बनने के चक्कर में टी जी टू को नहीं हटाया और शाम 5:00 बजे के बाद रात 10:00 बजे तक कार्यालय का गेट बंद करवा कर अंदर भ्रष्टाचार का खेल शुरू करवा देते भाजपा नेता ने आरोप लगाते हुए बताया कि पांच लाख के बकायेदारों का बिल रिश्वत लेकर महज बीस हजार में निपटा दिया जाता है उन्होंने राज्य मंत्री से मांग करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्टा अधिशासी अभियंता के रहते हुए योगी सरकार की जनहित योजना का सपना कभी साकार नहीं होगा।

टिप्पणियाँ