जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह जी द्वारा मुक्तिधाम सहित अटल सरोवर पार्क का किया औचक निरीक्षण दिए आवश्यक दिशा निर्देश
संवाददाता बाँदा :- जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह के द्वारा शहर के हरदौली घाट मुक्तिधाम, मुक्तिधाम राजघाट स्थल एवं मुक्तिधाम खाईंपार स्थल का निरीक्षण किया गया।
समिति के सदस्यों द्वारा वाहन पार्किंग हेतु मुक्तिधाम के पास की भूमि की पैमाइश कराकर वाहन पार्किंग स्थल बनाये जाने का अनुरोध किया गया था जिस पर जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा उपजिलाधिकारी को शीघ्र कार्य पूरा कराने के लिए किया गया निर्देशित. वहीं जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह के द्वारा जनपद के नवाब टैंक स्थल पर अटल सरोवर पार्क में चल रहे निर्माण कार्यो जिला अधिकारी आनंद कुमार सिंह द्वारा किया गया औचक निरीक्षण विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पाथवे इन्टरलाॅकिंग के निर्माण कार्य की प्रगति बढ़ाने एवं राष्ट्रीय ध्वज प्लेट फार्म को माह जुलाई में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।