24 अगस्त को होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ की बैठक
फतेहपुर।उ0प्र0अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 24 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा-2021(PET) को सकुशल, नकलविहीन, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेटों व केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा के सकुशल आयोजन से जुड़ी बारीकियां बताई। परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी अपने कार्यों नियंमनुसार संपन्न करें, परीक्षा आयोजन में आयोग के निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन कराए। केन्द्रों में परीक्षाथियों के लिए, पीने का पानी, साफ सुथरा शौचालय (मेल/फीमेल), बिजली, के लिए जनरेटर आदि व्यवस्था सुदृण तरीके से कर ली जाए। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर इस प्रकार समस्या न हो। अभ्यर्थियों को तलाशी नियंमनुसार कराई जाय।महिला अभ्यर्थी की तलाशी महिला कार्मिक व पुरुष अभ्यर्थी की तलाशी पुरुष कर्मचारी से ही करवाये, तलाशी के दौरान मास्क खुलवाकर जाच करे। प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड/ कोई आईडी प्रूफ जांच कर ही परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दे। परीक्षा केन्द्रों में लागये गए के अधिकारियों/ कर्मचारियों आईडी कार्ड जारी करवाये। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता की जांच परीक्षा एक दिन पूर्व ही कर ले। सभी कैमरों जोड़ कर सर्वर रूम स्थापित होंने चाहिए। कलाई घड़ी, मोबाइल, केलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या आयरन की कोई वस्तु पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगी। प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट खोलने व सीलिंग के समय दो परीक्षार्थियों के हस्ताक्षर जरूर कराए। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग व टेलीकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी। परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा किसी के पास मोबाइल रखने अनुमति न होगी। सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्र पर 02 घंटे पूर्व रिपोर्ट करेंगे। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के दौरान 100 मीटर परिधि में प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षा केंद्रों में निष्पक्षता प्रतीत भी होंनी चाहिए। डीआईओएस ने कोषागार से प्रश्नपत्रों व परीक्षा सामग्री की निकासी, परीक्षाकेंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था व प्रबंधन, अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश, हेल्पडेस्क की स्थापना व अभिलेखीय परीक्षण, सीटिंग प्लान, प्रश्न पत्र पुस्तिका व ओएमआर शीट के गोपनीय बॉक्स को खोलना, प्रश्नपत्र-पुस्तिकाओं-ओएमआर वितरण, परीक्षा समाप्ति पर उनका एकत्रीकरण, ओएमआर-उत्तर पत्रक व अन्य दस्तावेजों की पैकिंग प्रक्रिया समझाई। डीआईओएस ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षकों के प्रशिक्षण में यहां स्पष्ट निर्देश दें कि परीक्षा शुरू होने से पूर्व कक्ष निरीक्षक द्वारा सभी अभ्यर्थियों को 04 अंकों के परीक्षा केंद्र कोड की जानकारी दी जाएगी। वह उसे परीक्षा कक्ष के ब्लैक बोर्ड पर भी अंकित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया जाए कि उनके द्वारा उत्तर पुस्तिका में इसी 04 अंकों के परीक्षा केंद्र कोड को भरा जायेगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे ।