अंतर्जनपदीय असलहा तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश, दो पिस्टल रिवाल्वर सहित 25 असलहा मय 17 जिंदा व दो खोखा कारतूस बरामद, पांच अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने 50 हजार व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25 हजार देने कि की घोषणा।
बिंदकी/फतेहपुर।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में क्षेत्राधिकारी बिंदकी के नेतृत्व पर तेज़ तर्रार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव की देखरेख में अवैध शस्त्र की बरामदगी व अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में बिन्दकी पुलिस व क्राइम ब्रांच द्वारा कस्बा बिंदकी के महरहा चौराहे के पास से मुखबिर खास की सूचना पर अवैध शस्त्रों की बिक्री करने वाले पांच अभियुक्तों को कुल 25 अदद अवैध शस्त्र व 17 जिंदा कारतूस तथा 2 खोखा कारतूस के साथ दिनांक 29 अगस्त की रात गिरफ्तार किया गया l अभियुक्त गण असलहो का व्यापार करते हैं तथा पूँछताछ में बताया कि हम लोग बाहर से असलहा लाकर क्षेत्र में भेजते हैं l इस संबंध में थाना बिंदकी पर क्रमश: मुoअoसo 305/21 धारा 307/504/506 आईपीसी तथा मुoअoसo 306/21 से 310/21 तक धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का विवरण निम्न वत-
मुनीर शाह पुत्र स्वर्गीय शाह निवासी नवाब टैंक पशु बाजार नारायणी रोड बांदा थाना अलीगंज शहर कोतवाली जिला बांदा उम्र करीब 45 वर्ष,
धर्मेंद्र बाजपेई उर्फ अन्नू पुत्र गौरीशंकर बाजपेई निवासी इस्सर सराय डिगोसा थाना गुरबख्श सिंह जिला रायबरेली उम्र करीब 19 वर्ष,
किशन सिंह उर्फ राजवेंद्र सिंह पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह निवासी दहेली थाना गाजीपुर जिला फतेहपुर उम्र करीब 20 वर्ष,
संदीप सिंह पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी जरिया थाना गुरबक्श सिंह जिला रायबरेली उम्र करीब 22 वर्ष,
कमलेश कुमार कुशवाहा पुत्र रमेश चंद्र कुशवाहा निवासी गायत्री नगर थाना कोतवाली बांदा जिला बांदा उम्र करीब 36 वर्ष को संबंधित में मुकदमा कायम कर भेजा गया जेल।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बरामद सामान।
2अदद पिस्टल 32 बोर, 1 अदद देशी रिवाल्वर 9mm,
12 अदद देसी तमंचा 315 बोर, 6 अदद देसी तमंचा 12 बोर , 2 अदद देसी तमंचा 12 बोर, 1अदद तमंचा 315 बोर, 1अदद देशी तमंचा 9 एम एम, 4 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ।
असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर अभियुक्तों को पकड़ने वाली पुलिस टीम।
प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव, एसएसआई प्रदीप कुमार, एसआई विपिन कुमार, उप निरीक्षक रामनरेश यादव, कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन, चंद्र शेखर यादव, इंद्रबीर, ईश्वरचंद, अभिषेक यादव, मुलायम सिंह आदि।
स्वाट टीम प्रभारी विनोद कुमार मिश्र, एसआई विंध्यवासिनी तिवारी, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह, मोहम्मद जावेद, शिवेंद्र यादव, कन्हैया लाल, पंकज सिंह, इंद्रजीत यादव, अतुल त्रिपाठी, अजय पटेल, विपिन मिश्रा आदि।